सहारनपुर, दिसम्बर 30 -- संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है। इस लिए हमे गरीब, असहाय लोगों की समय समय पर सेवा करते रहना चाहिए। मंगलवार को कस्बे में भाजपा नेता संजीव कर्णवाल उर्फ़ बॉबी ने अपनी दिवंगत मां की याद में सैकड़ों गरीब असहाय लोगों को कंबल कराए। कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री जसवंत सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र सैनी, पूर्व विधायक नरेश सैनी,भाजपा के वरिष्ठ नेता मेलाराम पवार ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है, हमें अपने घरों से बाहर निकालकर पुटपाट पर रहने वाले एवं गरीब बेसहारा परिवारों की हरसंभव मदद करनी चाहिए। इस मौके पर मुल्की राज सैनी,हंसराज गौतम,सुधीर कर्णवाल,विजय सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...