अमरोहा, सितम्बर 16 -- अमरोहा। इंजीनियर आरके दत्ता की पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के संयोजन में सोमवार को जोया के गांव हरियाना में मध्य गंगा नहर खंड-चार परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महासंघ के जिलाध्यक्ष जेई गुलाब सिंह के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एक्सईएन गौरव रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। विशेष अतिथि एक्सईएन शाहनवाज अली किरमानी व रोहित वार्ष्णेय ने मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया व आरके दत्ता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्विलित किया। रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए अभियंताओं ने कुल 21 यूनिट रक्तदान किया गया। इस दौरान एई रणवीर सिंह, बब्लू सिंह, अंकित, मनोज गुप्ता, ऋषि शर्मा, अवनेश, विनीत, उपेंद्र, विकास कुमार, भगवंत सिंह, राजेश कुमार, संतराम, कृष्ण कुमार,रवि कुमार गौतम, कुरेंद्र, ...