शाहजहांपुर, जनवरी 22 -- फोटो 62:: वीडीएफ कांवेंट में कार्यक्रम के दौरान बच्चे व शिक्षिकाएं। शाहजहांपुर। वीडीएफ कांवेंट स्कूल में बसंत पंचमी का कार्यक्रम प्रधानाचार्य के निर्देशन में सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके शुरू हुआ। कक्षा 6 से 8 की मनिका, आरोही, विदुषी, अनन्या, निस्वार्थ ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों ने रंग-बिरंगे पतंगे बनाकर और पीले गुब्बारे लेकर आए। सभी बच्चे पीले वस्त्र पहनकर आए। कक्षा 6 से 8 के बच्चों ने पतंग उड़ाकर त्यौहार का आनंद लिया, जबकि कक्षा 2 और 3 के बच्चों ने पीले फूल बनाकर लाए। "उड़ी-उड़ी जाए" गाने पर डांस किया गया। बबिता, अनुराधा, ममता, वंदना, शैलजा, पूर्णिमा, संगीता, कंचन, सृष्टि, जोहा, जागृति, अपूर्वा, कुसुम, आफरीन, स्वर्णिम, पिंकी, रागिनी सभी शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम मे...