बागपत, जून 4 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बागपत गन्ना समिति के चेयरमैन प्रदीप ठाकुर ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर भेंट की। इस दौरान उन्होंने जनपद बागपत के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कराने का निवेदन किया। प्रदीप ठाकुर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि बागपत शुगर मिल की क्षमता को दोगुना करते हुए वहां नया आधुनिक प्लांट लगाया जाए, ताकि क्षेत्र के किसानों को अधिक लाभ मिल सके और गन्ना पेराई की प्रक्रिया अधिक सुगमता से हो सके। उन्होंने यह भी मांग रखी कि बागपत नगरपालिका का जल्द से जल्द विस्तार किया जाए, जिससे नगर क्षेत्र के तेजी से बढ़ते जनसंख्या दबाव को नियंत्रित किया जा सके और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। मीतली में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया को गति द...