बागपत, अगस्त 21 -- वरिष्ठ रालोद नेता विश्वास चौधरी ने बारिश और जलभराव से व्यापारियों को हुए नुकसान का अंकलन कर उनको अर्थिक मदद दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। बताया कि भारी वर्षा के चलते कई कस्बों और शहरों के मुख्य बाज़ारों और दुकानों में पानी घुस गया। जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। विश्वास चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर प्रभावित व्यापारियों के लिए मुआवज़े की मांग की है। उन्होंने कहा कि बरसात से हुए नुकसान की भरपाई में सरकार की मदद से व्यापारियों को बड़ी राहत मिल सकती है। विश्वास चौधरी ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र की प्रति नगर विकास मंत्री लखनऊ , कमिश्नर मेरठ मंडल मेरठ और जिला अधिकारी बागपत को भी प्रेषित की है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि स्थानीय स्तर पर विशेष सर्वे कर प्रभ...