पाकुड़, जनवरी 11 -- महेशपुर, एक संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया सोसाइटी महेशपुर टीम द्वारा महेशपुर एवं पाकुड़िया में करीब 10 बेसहारा वृद्ध महिला एवं यतीम बच्ची को घर-घर जा कर ब्लैंकेट (कंबल) दिया गया। इस कड़ाके की ठंड में सोसाइटी द्वारा ब्लैंकेट दिए जाने से सभी वृद्ध महिला एवं यतीम बच्चियों को सहारा मिला। अंजुमन इस्लामिया सोसाइटी महेशपुर द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से राशि उठाव किया गया एवं मदद पहुंचाई गई। इस नेक कार्य में दान दाताओं का अहम योगदान रहा। टीम के सदस्य आसादुल मुल्ला ने कहा कि और 10 ब्लैंकेट खरीद कर जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएगी। पाकुड़िया के रहने वाले रियाज अंसारी ने कहा कि सोसाइटी के साथ हम कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। अंजुमन इस्लामिया सोसाइटी द्वारा करीब 180 परिवार को अभी तक मदद किया जा चुका है। 2 साल में करीब आठ लाख रुपए तक की ...