पिथौरागढ़, फरवरी 8 -- झूलाघाट, संवाददाता। मजिरकांडा में अनुसूचित वर्ग की महिलाओं को मौन, दुग्ध, बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया। महिलाओं को प्रशिक्षण के ज्ञान का उपयोग कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने को लेकर वार्ता हुई। मुनाकोट के मजिरकांडा ग्राम सभा में शनिवार को अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए बीस दिवसीय आजीविका संवर्धन प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण के समापन पर उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक कविता भगत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की आजीविका कमाने का अभाव है। आर्थिक स्तिथि खराब होने के चलते परिवार का भरण-पोषण में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कौशल विकास प्रशिक्षण देकर अनुसूचित जाति वर्ग लोगों को दैनिक गतिविधियों के साथ स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत भटेड़ी का शैक्षि...