गिरडीह, नवम्बर 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। गरीबों को ठंड से राहत के लिए अभी कोई सरकारी मदद नहीं मिल रही है। इस बीच सहयोग समिति सिहोडीह के सदस्यों ने रविवार को अपने निजी मद से शहर से कुछ दूर परसाटांड़ पंचायत के भलसूमिया गांव के जंगलों में निवास करनेवाले अनुसूचित जनजाति परिवारों के छोटे-छोटे बच्चों के बीच कड़ाके की ठंड से बचाव को लेकर स्वेटर का वितरण किया। इस दौरान सभी बच्चों को स्कूल बैग व परिवारों के बीच बिस्कुट का वितरण भी किया गया।इस सराहनीय कार्य में समाजसेवी विशाल बर्मन का भी अहम योगदान रहा। मौके पर उन्होंने कहा कि सहयोग समिति सिहोडीह काफी अच्छा काम कर रही है। उनका प्रयास सराहनीय है। वहीं सहयोग समिति के अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने कहा कि सहयोग समिति सिहोडीह पिछले दो वर्षों से लगातार जरूरतमंदों क...