जौनपुर, मार्च 13 -- शाहगंज। होली त्योहार पर जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य वैदेही सखी शक्ति समिति के पदाधिकारियों ने बच्चों संग मिठाई, पिचकारी, खिलौने, मुखौटा, चिप्स, नमकीन, बांटकर होली मनाई। उपहार पाकर बच्चे निहाल हो उठे। कार्यक्रम में वैदेही अध्यक्ष नीतू मिश्रा, समाजसेविका अनुपमा अग्रहरि, स्वाती अग्रहरि, प्रांजला गुप्ता, रानी अग्रहरि, भाजयुमो अध्यक्ष धीरज पाटिल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा समाजसेवक वेद प्रकाश जायसवाल, नितिन अग्रहरि, विशाल दुबे, प्रिंस गौतम, अनुराग अग्रहरि, पंकज अग्रहरि, अरुन चौहान, मिक्की कसेरा आदि ने बच्चों संग होली का पर्व मनाया। अनुपमा अग्रहरि ने कहा कि होली भारत की सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है। नीतू मिश्रा ने कहा सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व सम्पूर्ण समाज एवं प्रदेशवासि...