घाटशिला, जनवरी 30 -- घाटशिला।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा घाटशिला के तत्वाधान में शिबू सोरेन दैनिक बाजार में स्थानीय मछली महिला विक्रेताओं को कंबल प्रदान किया गया । वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने कहा राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के दिशा निर्देश अनुसार शहादत दिवस पर जरूरतमंदों के बीच ढिशुम गुरु शिबू सोरेन दैनिक मार्केट में कंबल वितरण किया गया । उल्लेखनीय यह है कि घाटशिला विधानसभा के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थानीय नेताओं के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर सुमन सिंहा, सागर पानी, रणवीर सिंह ,गोपू बस ,आधर चंद्र घोष, प्रेम वाल्मीकि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...