गिरडीह, नवम्बर 21 -- देवरी। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने गुरुवार को देवरी प्रखंड के गांवों का दौरा किया। जिसमें दौरे के क्रम में उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने की अपील की। सिंह ने अंचल क्षेत्र के सिरनाटांड़, चहाल, सोगरा, केंदुआकोला, नायकडीह, नावाडीह, फतेहपुर, घसकरीडीह आदि गांवों का दौरा करने के बाद देवरी में पत्रकारों के बीच उक्त बातें कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा गरीब गुरबों के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। बताया कि 21 नवम्बर से आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा संचालित अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना स...