गया, जनवरी 28 -- भारत विकास परिषद अनुग्रहपूरी शाखा के तत्वाधान में गुलजाना गांव में कंबल वितरण एवं नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम संयोजक अमृतेश कुमार ने बताया कि गुलजाना गांव के महादलित टोला में लगभग 170 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। टिकारी एसडीओ सुजीत कुमार और एसडीपीओ गुलशन कुमार ने कंबल का वितरण किया। शाखा के अध्यक्ष डॉ. चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि नशा एक बीमारी है। नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं और नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों की जानकारी विस्तार देते हुए लोगों से नशा न करने की अपील की। कार्यक्रम में गया से परिषद सदस्यों के अलावे रवि शंकर शर्मा, मोदन शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, अखलेश शर्मा एवं अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया। सचिव आशुतोष कुमार, सब्य...