बरेली, जून 1 -- जरी कारीगर के मुख्य हत्यारोपी को बारादरी पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पैर में गोली भी लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। बारादरी के मोहल्ला कांकरटोला में भटियारों वाली मस्जिद के पास रहने वाले 38 वर्षीय अरशद अली उर्फ गुड्डू जरी का काम करता था। शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे अरशद अस्पताल में भर्ती अपनी भाभी के लिए खून का इंतजाम करने को निकला था। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले आमिर व उसके बेटे फरमान ने अरशद को पकड़ लिया और अपने घर के सामने खींच ले गए। वहां पर आरोपियों ने छुरी से ताबड़तोड़ प्रहार कर अरशद को गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिवार वाले अरशद को स्टेडियम रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में अरशद के पिता ने आमिर व ...