कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर। जरीब चौकी फ्लाईओवर को बनाने के लिए ठेकेदार फर्म को मृदा परीक्षण कराने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन नहीं होगा। पुल निर्माण शुरू कराने के पहले ट्रैफिक पुलिस डायवर्जन करेगी। मृदा परीक्षण के लिए 18 जगहों पर बोरिंग करने के लिए सेतु निगम ने 75 दिनों का डायवर्जन मांगा था, जिसे ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने बुधवार को जरीबचौकी का निरीक्षण करने के बाद मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी बैरीकेडिंग कराकर मृदा परीक्षण कराएं। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार से राज्य सेतु निगम के इंजीनियरों ने जरीब चौकी चौराहे पर डायवर्जन की मांग की थी। इस पर बुधवार को ट्रैफिक पुलिस के एसीपी आईपी सिंह और इंस्पेक्टर मनोज सिंह जरीब चौकी पर टीम के साथ पहुंचे। यहां पर सेतु निगम के सहायक अभियंता एके सागर और जेई कुंदन के साथ कार्यदायी संस्था हिलवेज कंस्ट्रक्शन...