बदायूं, नवम्बर 28 -- दहगवां, संवाददाता। थाना जरीफनगर क्षेत्र में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। क्षेत्र के एक कॉलेज के अध्यापक को परिवार वालों ने छात्रा से अश्लील हरकतें करते हुए घर से रंगेहाथ पकड़ा है। पकड़े गए अध्यापक को परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया। जहां, मामला रफादफा होने पर पुलिस ने अध्यापक का शांति भंग की धाराओं में चालान किया है। थाना जरीफनगर क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात एक अध्यापक अपने कॉलेज की छात्रा से मिलने उसके घर पहुंच गया। इसके बाद अध्यापक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। इसी बीच परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने अध्यापक को अश्लील हरकतें करते रंगेहाथ धर दबोचा और जमकर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद परिजनों ने आरोपी अध्यापक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। लेकिन परिजनों की ओर...