बदायूं, जून 14 -- बदायूं, संवाददाता। जिले के जरीफनगर थाने में उस वक्त हंगामा मच गया जब मामूली कहासुनी और हंसी-मजाक के दौरान दो सिपाही आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों सिपाहियों में हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच मामले को शांत कराने पहुंचे एक स्थानीय मीडिया कर्मी से भी सिपाही ने अभद्रता कर डाली। मामले की जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार ने मामला शांत कराया। इसी बीच इस मामले का एक ऑडियो वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार सिपाही गौरव का अपने साथी सिपाही विनोद से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...