नई दिल्ली, जुलाई 16 -- जरीन खान ने वीर फिल्म से डेब्यू किया तब उनकी तुलना कटरीना कैफ से की जा रही थी। हालांकि फिल्मों में वह अपनी कुछ खास जगह नहीं बना पाईं। बिग बॉस मेकर्स उन्हें शो के लिए अप्रोच कर चुके हैं। होस्ट सलमान भी उनके परिचित हैं। हालांकि जरीन शो नहीं करना चाहतीं। उनका कहना है कि वह गलत बात बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं। शो में उनका हाथ उठ जाएगा।घर से दूर नहीं रह सकतीं जरीन जरीन खान हिंदी रश से बात कर रही थीं। उन्होंने बिग बॉस ऑफर के बारे में बताया, 'मुझे वो शो पसंद है। मैंने इस बीच दो या तीन सीजन मिस किए होंगे बाकी सब देखे हैं।' जरीन को ये शो ऑफर हुआ था और उन्होंने मना कर दिया। इस पर वह बोलीं, 'सबसे पहली बात, मेरे ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं इसलिए मैं कहीं और जाकर कुछ महीने रुकने के बारे में नहीं सोच सकती। मुझे नहीं लगता कि मेर...