नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- सुजैन खान की बहन फराह अली खान ने अपनी मां जरीन खान की प्रेयर मीट का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें लोग गमगीन नजर आ रहे हैं और उनके लिए दुआएं कर रहे हैं। क्लिप में सुजैन बुरी तरह रोती दिख रही हैं। संजय खान भ उनकी बातें करके इमोशनल हो गए। बताया कि वह जरीन से तब मिले थे जब वह 14 साल की थीं। प्रार्थना सभा में रितिक और सबा भी थे। रितिक ने कहा कि उनकी खुशकिस्मती है कि उनका प्यार मिला।संजय खान ने बताया पहली मुलाकात का किस्सा क्लिप में संजय खान बोलते दिखाई देते हैं, 'मैं जब उनसे मिला तो मैं 18 और वह 14 साल की थी। मैंने जब उसकी चमकती और खूबसूरत आंखों में देखा तो लगा जैसे दुनिया देख रहा हूं। मैंने उससे पूछा, 'मुझसे शादी करोगी?' उसने मेरी ओर देखा और मुस्कुराकर बोली, जैसा आप मेरे बारे में महसूस करते हैं, वैसा मुझे भी फील हुआ तो...