नई दिल्ली, मई 19 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब, एक्टर आदित्य पंचोली की पत्नी हैं और सूरज पंचोली की मां हैं। जरीना, आदित्य से उम्र में पांच साल बड़ी हैं। दोनों की मुलाकात एक फिल्म सेट पर हुई थीये मुलाकात इतनी खास थी कि दोनों ने 15 दिन की मुलाकात के एक दूसरे से शादी कर ली थी। शादी के बाद आदित्य के कई दूसरी महिलाओं के साथ अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी। लेकिब जरीना ने पति का साथ नहीं छोड़ा। अब एक इंटरव्यू में जरीना ने आदित्य के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर्स के बारे में खुलकर बात की।प्यार की शुरुआत, 15 दिन में शादी हाल में नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में जरीना ने कहा, "हमने एक दूसरे से मिलने के 15-20 दिनों के अंदर ही शादी कर ली। हम नारी हरि फिल्म पर काम कर रहे थे। यही वो समय था जब मैं उससे मिली। वह बहुत अच्छा दिखने वाला लड़का था। उसे एक सीन शूट करना ...