बोकारो, नवम्बर 20 -- सूबे में योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 21 नंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित पंचायत स्तर पर की जाएगी। उक्त कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को जरीडीह अंचल सह प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सीमा कुमारी व अंचलाधिकारी प्रणव ऋतुराज ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर सरकार के महत्वकांक्षी योजना को सफलीभूत को लेकर जानकारी दिए। सीओ प्रणव ऋतुराज ने कहा कि जाति आय आवासीय व जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र शत प्रतिशत निष्पादन करने का प्रयास होगा। यदि किसी भी दस्तावेज की कमी पर शिविर के तिथि से सात दिन के भीतर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम के तहत तेरह समुदाय के बीच वन पट्ठा पूर्व में किया गया था।इस बार वन भूमि को चिन्हित कर भस्की अराजू बेलडीह गांगजोरी चिलगडडा व अरालडीह में लगभग कुल 3 सौ एकड़ भूमि सामुदायिक वन पट्ठा वितर...