बोकारो, दिसम्बर 28 -- जरीडीह प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में रविवार को जरीडीह प्रखण्ड कांग्रेस आवासीय कार्यालय, तेतरियाडीह में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का 140 वां स्थापना दिवस को मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस ध्वज फहराने एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित पार्टी के संस्थापकों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक योगदान, आज़ादी के संघर्ष में भूमिका, संविधान निर्माण तथा लोकतंत्र, सामाजिक न्याय व समावेशी विकास के कार्यों पर प्रकाश डाले।कार्यक्रम में जरीडीह प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विभिन्न मंच-मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष, मंडल,पंचायत अध्यक्ष सहित कांग्रेसी उपस्थित रहे। मौके विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा , वरिष्ठ कांग्...