बोकारो, अप्रैल 22 -- जैनामोड़। जरीडीह थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस मनाया गया। इस दौरान सीओ प्रणव ऋतुराज, एसआई हितनारायण महतो सीआई प्रेम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान विभिन्न गांव से आये आठ लोगो ने आवेदन देकर निष्पादन की मांग की। आवेदन के आलोक में दोनो पक्ष की बात सुनने के बाद चार मामले का निष्पादन मौके पर कर दिया गया। निष्पादन मामले में सरायबिंदा लोलो मांझी बनाम श्रीकांत सोरेन, तेतरियाडीह गांव के श्रवण गुप्ता बनाम भोला सिंह, तेतरियाडीह के डा. सुब्रा रानी बनाम योगेन्द्र प्रजापति के बीच का मामला निष्पादन किया गया। सीओ श्री ऋतुराज ने कहा कि अन्य चार मामला भुमी मापी के संबंध में होने के कारण राजस्व कर्मचारी व सीआई को जमीन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया अगले थाना दिवस में पुनः मामला को रखा जायेगा। इस मौके पर थाना के अन्...