बोकारो, अप्रैल 30 -- जिला कृषि पदाधिकारी बोकारो के निर्देश पर मंगलवार को जरीडीह प्रखंड मुख्यालय के सभागार में उर्जा संरक्षण को लेकर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्धाटन सीओ प्रणव ऋतुराज, बीडीओ सीमा कुमारी , प्रमुख देवनारायण भगत आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान कार्यशाला में शामिल किसानो ज्रेडा रांची की ओर से ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं उनके क्षमता विकास पर विस्तृत जानकारी दिया गया। इस दौरान जनसेवक, पैक्स अध्यक्ष व सचिव, कृषक आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...