बोकारो, मई 20 -- सोमवार को उपायुक्त विजया जाधव के जनता दरबार का आयोजन जरीडीह प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया गया। जहां काफी संख्या में आमजन शामिल हुए। सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जनता दरबार में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 782 आवेदन प्राप्त किया गया। जिसमें कुल 319 आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादित किया गया। मौके पर मौजूद डीसी ने कहा कि आम जनों की सहूलियत के लिए जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके पीछे की मंशा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचाना, जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना, उनके समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। मौके पर अबुआ आवास के लाभुकों को उपायुक्त, डीपीएलआर, अपर समाहर्ता, एसडीओ बेरमो, प्रखंड व पंचायत प्रतिनिधियों आदि की ओर से न...