बोकारो, नवम्बर 18 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। जरीडीह बाजार स्थित अग्रवाल भवन में 23 नवंबर को दामोदर नाथ मंदिर परिसर में होने वाले 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह को लेकर सोमवार को तैयारी बैठक की गई। अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने की। सामूहिक विवाह की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। सामूहिक विवाह समारोह स्थल में तैयारी, बारात का स्वागत, वर वधू पक्ष के लिए सुविधा, दिए जाने वाले उपहार आदि के बारे में जानकारी देते हुए शादी में सभी कार्यों के लिए अलग-अलग वालेंटियर तैनात करने को लेकर सूची तैयार की गई। सभी को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई। अनिल अग्रवाल ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह में कई विशिष्ट अतिथि एवं अतिथि शामिल होंगे, उनके स्वागत और सुरक्षा को लेकर भी विशेष तैयारी रहेगी। बारात गाजे बाजे के साथ पूरे बाजार का भ्...