बोकारो, सितम्बर 14 -- जरीडीह प्रखंड के गांव पंचायतों में आगामी 22 सितंबर से शुरू होने वाले दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी जोरों पर हो रही है। मंदिरों का रंग रोगन,साफ सफाई व पंडाल बनाने का काम दिन रात हो रहा है। प्रखंड के सुदूर क्षेत्र आरजू , बहादुरपुर , पथुरिया , गायछंदा , चिलगड्डा, बांधडीह, बाराडीह ,टांड़ बालीडीह में पूजा और मेला को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जैनामोड़ तुपकाडीह के बाजार धीरे धीरे गुलजार होने लगे हैं। पूजा कमेटी के अध्यक्ष रवि सिंह और सचिव मनोज सिंह ने बताया कि मंदिर के सामने भव्य पंडाल और लाइट लगाने का काम हो रहा है। जैनामोड़ में काफी संख्या में श्रद्धालु व मेला देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। उन्हें आसानी से पूजा करने और मेला देखने में कोई परेशानी नहीं हो ऐसी व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार तुपकाडीह स्टे...