बोकारो, सितम्बर 25 -- नवरात्र के प्रथम दिन से जरीडीह प्रखंड के दुर्गा मंदिरों में पूजा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के साथ साथ बन रहे आकर्षक पंडालों को देखने के लिए लोगों की चहल पहल बढ़ गई है। सबसे ज्यादा उत्साहित छोटे छोटे बच्चे हैं मेला लगने की आस लगाए हुए हैं। बुधवार को जैनामोड़ , बाराडीह , गायछंदा, पथुरिया , टांड़ बालीडीह , आरजू , तांतरी , अम्बेडकर नगर , स्टेशन रोड तुपकाडीह , बांधडीह आदि स्थानों में नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना विधि विधान व ढ़ोल ढांक घंट ध्वनी के साथ की गई। प्रखंड के पथुरिया गांव में रहने वाले बंग भाषी लोगों के द्वारा की जा रही मां भगवती की पूजा को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं। पुरोहित सदानंद चटर्जी ने बताया कि नो दिनों की पूजा करने से तन मन सब शुद्ध हो जाता है। पुत्री की तरह आने की खुशी और ...