बोकारो, जुलाई 3 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। जरीडीह थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक गुरुवार की गयी। सीओ प्रणव ऋतुराज ने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस से संपर्क करें। पुलिस सहयोग करेगी। पर्व के दौरान इंटरनेट मीडिया पर पैनी नजर रहेगी। जगह-जगह प्रशासन और पुलिस तैनात रहेगी। जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से ही निकालें व प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करें।थाना प्रभारी विपीन चंद्र महतो ने कहा कि किसी भी प्रकार के तथ्यहीन , भ्रामक, ग़लत सूचना, फोटो ,वीडियो एवं धर्म पर आपत्ति जनक टिप्पणी सोशल मीडिया फेसबुक ,वाइट्स एप पर अपलोड करनें से बचें। जुलूस के दौरान उत्तेजक, आपत्ति जनक य भड़काऊ गाना जयकारा य भाषण का कतई प्रयोग न करें। बैठक में मोतिम अंसारी,मनसूर अंसारी, बलराम त...