बोकारो, सितम्बर 29 -- जरीडीह थाना में मुंशी पद पर लगभग दस वर्षों से कार्यरत 40 वर्षीय सुनील कुमार टुडू का निधन सीएमसी भेल्लोर में इलाज के क्रम में सोमवार की अहले सुबह हो गया।श्री टुडू निधन की सूचना मिलते ही थाना में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि बीते 10 सितंबर को अचानक लगभग रात दस बजे थाना के मेंस में खाना खाने के लिए अन्य सहयोगियों के साथ बैठे ही थे कि अचानक मूर्छित होते देख मौजूद सहयोगियों ने पकड़ लिया और उसे गिरने से बचा लिया गया। उसके बाद थाना प्रभारी विपीन चंद्र महतो पुलिस बल के सहयोग से इलाज के लिए जैनामोड रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बीपी हाई होने की वज़ह से ब्रेन हेमरेज की पुष्टि कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था।उस स्थिति में उसे बीजीएच ले जाया गया। फिर उसे इलाज के लिए रांची मेडिका अस्पताल में भर्ती क...