बोकारो, फरवरी 20 -- बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर झारभूमी पोर्टल में दर्ज जमाबंदी में व्यापक त्रुटियो के निराकर दाखिल-खारिज, उत्तराधिकारी- बटवारानामा, लगान वसूली, भू-मापी,जाति,आय, आवासीय तथा राजस्व विभाग के शिकायतो के निष्पादन कार्य को बुधवार को तांतरी व अरालडीह पंचायत भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। विशेष शिविर की जानकारी देते सीओ प्रणव ऋतुराज ने बताया कि तांतरी पंचायत से 30 व अरालड़ीह पंचायत से 26 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिस आवेदन को जांचो उपरांत त्रुटियो पर सुधार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...