बोकारो, नवम्बर 9 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। विश्व कानूनी सेवा दिवस के अवसर पर रविवार को डालसा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्र के निर्देशासुर जरीडीह प्रखंड के आदिवासी गांवों में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड के पीएलवी नीलू कुमारी प्रियदर्शी, लालदेव केवट व सहदेव हांसदा ने संयुक्त रुप से बांधडीह उत्तरी पंचायत के शिक्षक कोलोनी, गांगजोरी पंचायत स्थित ईंट भट्ठा व चिलगड्डा पंचायत को कोचागोड़ा में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर आदिवासी, दलित शोषित का अधिकार के प्रति जागरूक किया गया। पीएलवियो ने जानकारी देते कहा कि भारत में प्रत्येक वर्ष नौ नवम्बर को राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस के रूप में मनाते है। यह समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त व सक्षम कानूनी सेवाएं प्रदान करने के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। ...