रांची, जून 20 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो प्रखंड के जरिया पंचायत में खस्सी चोरों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है। गुरुवार की रात करीब 11 बजे मारुति ओमनी वैन से आए चोरों ने टेंगरिया गांव में सुकरा उरांव के चार बड़े खस्सी चुरा लिए। इसके बाद कटरमाली गांव में कपिल कुमार महतो का एक खस्सी और नहरटोली में रोशन लकड़ा के दो बड़े खस्सी भी चोरी कर लिए गए। ग्रामीणों ने बताया कि चोर सुनियोजित तरीके से गाड़ी से आते हैं और एक ही रात में कई जगहों पर वारदात को अंजाम देते हैं। इस चोरी से तीनों ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, क्योंकि मवेशी ही उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जरिया पंचायत में इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। चोर गिरोह सक्रिय हैं और लगातार मवेशिय...