रांची, मई 2 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित जरिया नहरटोली गांव का बजरंगबली और शिव मंदिर की प्रथम वर्षगांठ गुरुवार को मनाई गई। समारोह के दौरान धार्मिक अनुष्ठान पुजारी जीतेन्द्र पाठक की अगुवाई में बतौर यजमान गंदूर गोप और वासुदेव महतो ने पूरा किया। इस दौरान देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना, भंडारा, यज्ञ, हवन, अखंड हरिकीर्तन और पूर्णाहुति का आयोजन किया गया। समारोह को सफल बनाने में मनोज गोप, कृष्णा गोप, उमेश गोप, अनिल गोप, नंदलाल गोप, रोहित गोप, करण गोप और राजू गोप आदि ने सराहनीय योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...