रांची, सितम्बर 12 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो के जरिया नहर टोली गांव में शुक्रवार को रिचर्ड रोहित एक्का की अगुवाई में ग्रामीणों ने गड्ढे में तब्दील सड़क की श्रमदान से मरम्मत की। शशि अनामिश एक्का और प्रमोद गोप ने कहा कि जब जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया तो श्रमदान से सड़क की मरम्मत करने का निर्णय लिया। इसके लिए अधिकारियों से लेकर सांसद, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगाई। लेकिन आश्वासन के सिवा ग्रामीणों को कुछ नहीं मिला। श्रमदान करनेवालों में शशि अनामिश, प्रमोद गोप, प्रदीप गोप, प्रिंस एक्का, गुडविन एक्का, करमा खाखा, राहुल खाखा, सोमरा मिंज, बुधदेव खाखा, सुनील खाखा, बच्चन एक्का, संदीप एक्का, सुबोध गोप, कुलदीप महतो, अनिल खाखा, मंगरा उरांव, उदय मिंज, सुशील महतो, एलविन एक्का, जगदीश गोप, बजरंग गोप, आकाश खाखा, पालू गोप, अरुण एक्का...