रांची, अक्टूबर 3 -- कर्रा, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के अवसर पर नवयुवक सेवा संघ, जरियागढ़ की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों के जरिए अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे माहौल को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जरियागढ़ थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार ने पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संघ के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने की आवश्यकता बताई। आयोजन में संघ के अध्यक्ष विनय गुप्ता, सीमा देवी, सीता देवी, जगरनाथ महाराणा, अनूप साहू, प्रभाकर साहू, गुरुदेव कुमार, अखिले...