रांची, नवम्बर 26 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ पंचायत भवन में बुधवार को 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा सेवाएं और योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उपलब्ध कराया गया। इस दौरान झामुमो पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और पंचायत स्तर के अधिकारियों ने लगाए गए सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा लाभुकों की समस्याओं के समाधान और दस्तावेज उपलब्ध कराने में सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान ऑन-द-स्पॉट जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र समेत अन्य सेवाएं प्रदान की गईं। महिला मंडल की सदस्यों को पहचान पत्र और चेक वितरण भी किया गया। वहीं बच्चों के लिए अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं के लिए गोदभराई की रस्म भी संपन्न कराई गई। विभिन्न योजनाओं के लिए ग्रामीणों से आवेदन भी लिए गए और कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। इस अवसर पर उप प...