रांची, नवम्बर 22 -- कर्रा, प्रतिनिधि। जरियागढ़ थाना परिसर में शनिवार को पुलिसकर्मियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य मानव जीवन बचाने के लिए रक्तदान के महत्व को समझाना और लोगों को इस पुण्य कार्य से जोड़ना था। आयोजित शिविर में पुलिसकर्मियों समेत स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें कुल सात यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार ने रक्तदान को मानव सेवा का सर्वोच्च कार्य बताते हुए कहा कि खून की कमी के कारण किसी व्यक्ति की मौत हो जाना समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि हमारे द्वारा दान किए गए रक्त से किसी को नया जीवन मिलता है, तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं हो सकता। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि मानवता की सेवा में आगे आएं और अधिक से अधिक संख्या में रक्...