बक्सर, जुलाई 8 -- असर बक्सर। सदर प्रखंड के जरिगांवा गांव के भूमिहीन परिवारों का 40 वर्षों के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई। दरअसल, जरिगांवा के बंदोबस्ती पर्चा धारी जिनको 40 साल से जमीन का आवंटन नहीं हो पाया था। ऐसे में बीते सोमवार की शाम में सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में एसडीएम अविनाश कुमार व सीओ प्रशांत शांडिल्य ने त्वरित निष्पादन करते हुए पर्चा प्राप्त रैयतों का सीमांकन कार्य शुरू किया l एसडीएम ने निर्देश दिया कि नक्शा के आधार पर उपलब्ध जमीन पर पर्चा धारी को बसाया जाए। साथ ही चक नक्शा के लिए अविलंब विभाग से पत्राचार किया जाएं l वहीं इस फैसले के बाद मौजूद लाभुकों ने खुशी जाहिर करते हुए एसडीएम व सीओ को बुके भेंट की। रैयतों की मानें तो 1980 के दशक में सरकार ने भूमिहीन परिवारों को दो डिसमिल जमीन देने का निर्णय लिया था। लेकिन अबतक उनका सपना अधूर...