कन्नौज, जुलाई 12 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। शासन ने बरसात से पहले नाला सफाई अभियान के लिए भले ही आदेश जारी किए, लेकिन नाला सफाई बेमतलब साबित हो रहा है। जरा सी बारिश में नाला बज बजाने लगते हैं। नाले उफनाने के साथ ही उनका गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है। जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही गंदगी से संक्रामक रोगों के फैलने की भी आशंका बनी हुई है। शुक्रवार की शाम तकरीबन 10 मिनट की बारिश ने नगर की तमाम गलियां व सड़कों पर जल भराव की समस्या उत्पन्न कर दी। नगर के सबसे ज्यादा प्रमुख मार्ग जीटी रोड और तिर्वा रोड के फुटपाथ नाला उफनाने से जल भराव की चपेट में आ गए। जिससे तमाम दुकानदारों का सामान भी डूब गया। और जल भराव में एक रिक्शा भी पलट गया। इसके अलावा अशोक नगर, चकोर मार्ग, बताशा गली समेत कई गलियां जल भराव की चपेट में आ गई। न...