नई दिल्ली, अगस्त 13 -- अगले महीने 9 सितंबर से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। भारत का पहला मुकाबला 10 तारीख को यूनाइटेड अरब एमिरेट्स से हैं। 14 सितंबर को दूसरा मुकाबला चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है। पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच का विरोध तेज हो रहा है। असदुद्दीन औवैसी तो संसद तक में यह मांग उठा चुके हैं। एक दिन पहले ही शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे भी बीसीसीआई और सरकार को आड़े हाथ लिया था। अब दिग्गज ऑफ स्पिनर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने भी ऐसी ही मांग की है। एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने दो टूक कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करन...