पलामू, नवम्बर 23 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में रविवार को मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में जरासंध जयंती सह चंद्रवंशी मिलन समारोह किया गया। समारोह में 6 जोड़े की आदर्श विवाद संपन्न कराई गई। साथ ही एक प्रतिभावान छात्रा को 2500 रुपए नगद बतौर पुरस्कार देकर प्रेरित किया गया। समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि सह बिहार नवीनगर क्षेत्र के राजनीतिक कार्यकर्ता अमोद चंद्रवंशी ने विशिष्ट अतिथि मनोज चंद्रवंशी, पूनम देवी, चंचला देवी, जीतेंद्र चंद्रवंशी आदि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने इस क्रम में कहा कि जरासंध जयंती, चंद्रवंशी समाज के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। सभी को सामूहिक रूप से समाज की एकता व अखंडता सुनिश्चित करते हुए उच्च शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और सक्रिय राजनीति में बड़ा मुकाम हा...