पलामू, नवम्बर 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के शिवाजी मैदान में रविवार को पलामू प्रमंडल स्तरीय जरासंध जयंती समारोह मनाया जाएगा। इस दौरान चंद्रवंशी मिलन कार्यक्रम करते हुए समाज की 6 गरीब कन्याओं का हाथ पीला किया जाएगा। विवाद कराने के निमित पुरोहित को भी आमंत्रित किया गया है। पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शैलू ने बताया कि समारोह की पूरी तैयारी हो चुकी है। जिले के कोने कोने से चंद्रवंशी सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया जाएगा। सामाजिक एकता को मजबूत करने के लिए वक्तागण विचारों को साझा करेंगे। सुबह पूजा के बाद अतिथियों का स्वागत होगा। बच्चो के कार्यक्रम के साथ दोपहर 1 बजे तक शादी संपन्न हो जाएगी। उसके बाद कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। जिला अध्यक्ष विकास चंद्रवंशी ने बताया कि आदर्श सामूहिक विवाह के...