गया, अक्टूबर 6 -- बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सोमवार को बोधगया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत धनावां गांव पहुंचे और मगध सम्राट जरासंध की क्षतिग्रस्त प्रतिमा का निरीक्षण कर नमन किया। शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने जरासंध की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। मंत्री ने खंडित प्रतिमा स्थल पर स्थानीय लोगों की मौजूदगी में बोधगया एसडीपीओ सौरव जायसवाल और थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह से घटना विस्तृत जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने मंत्री को जांच के अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन कर जांच तेज कर दी गयी है। मंत्री ने कहा कि जरासंध जैसे महान योद्धा की प्रतिमा को क्षति पहुंचाना असंवेदनशील कार्य है और समाज की आस्था पर भी आघात है। इस शर्मनाक कृत्य में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मं...