चक्रधरपुर, मार्च 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के कुलापाबुरु जंगल में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन केजी के आईईडी बम बरामद किया है। एसपी आशुतोष शेखर ने यह जानकारी दी है। एसपी ने कहा कि जिले के छोटानागरा और जराईकेला सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रिता के बाद चार मार्च से विशेष सर्च अभियान शुरु किया गया था। इसी दौरान सोमवार को सुरक्षाबल के जवान जराईकेला थाना क्षेत्र के कुलापाबुरू तथा आस पास के जंगल और पहाड़ी पर सर्च अभियान चला रहे थे। इसी दौरान तीन केजी का आईईडी बम बरामद किया है। जिसे सुरक्षाबलों ने मौके पर ही बम निरोधक दस्ता की मदद से नष्ट कर दिया है। वहीं इस अभियान में चाईबासा जिला पुलिस के आलावा कोबरा 209,सीआरपीएफ 26, 60, 134, 193 और 197 के जवान शामिल थे। बता दे कि सारंडा और कोल्...