चक्रधरपुर, अक्टूबर 17 -- पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत जराइकेला थाना क्षेत्र के मीनाबाजार पोडोँगा मुख्य मार्ग पर कोलबोंगा के पास नक्सलियों ने यहां बड़े बड़े दो पेड़ो को काटकर सड़क जाम कर दिया। घटना बीते बुधवार की देर शाम की है। जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को नक्सलियों द्वारा आहूत बंद के दौरान देर शाम को दर्जनों की संख्या मे हथियारबंद नक्सली यहां आ पहुंचे। बताया जा रहा है की नक्सलियों ने पहले यहां दो बड़े साल के पेड़ काट कर सड़क को जाम कर दिया। इसके बाद बंद के समर्थन व पुलिसिया अभियान के विरोध मे नक्सलियों ने दो बड़े बैनर भी लगा दिया। साथ ही दर्जनों पर्चे भी सड़क मे गिरा दिया गया। बताया जा रहा है की घटना के दौरान नक्सलियों ने नारेबाजी भी की थी,साथ ही ग्रामीणों को अपने अपने घरों मे जाने व किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को नहीं देने की ...