गढ़वा, जुलाई 14 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड के जरही गांव स्थित अयोध्या बांध सड़क के अलावा जरही और झोतर पंचायत को आपस में मिलाने वाला दूसरा प्रमुख सड़क है। पहली सड़क जरही मुख्य बाजार होते झोतर पंचायत सचिवालय तक जाता है। वहीं दूसरी सड़क जरही पंचायत के अयोध्या बांध होते कदैलिया कजरमारा और मोहलनिया होते झोतर पंचायत सचिवालय तक जाता है। पंचायत वासियों के लिए दोनों ही सड़कें काफी महत्व पूर्ण हैं। दोनों सड़कों से दोनों पंचायत के लोगों को निरंतर आवागमन होते रहता है। झोतर पंचायत की आबादी 6000 और जरही पंचायत की आबादी लगभग 10 हजार है। बरसात का मौसम आते ही दूसरी प्रमुख सड़क कीचड़युकत होने से आवागमन में लोगों की परेशानियां बढ़ जाती है। कदैलिया गांव से लेकर अयोध्या बांध तक लगभग तीन किलोमीटर सड़क की हालत ऐसी हो जाती है कि उस पर घुटना भर पानी का जमाव हो जात...