हजारीबाग, जुलाई 30 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के जरहिया गांव के रहने वाले रुपलाल यादव उम्र 57 वर्ष की जरहिया डैम में नहाने के दौरान मौत हो गई। रुपलाल यादव के पुत्र सुजित कुमार ने बताया कि शाम के समय उसके पिता रुपलाल यादव खेत में काम करके उसकी मां और भाभी के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में जरहिया डैम के पास रुककर उसके पिता डैम में नहाने चले गए। उसकी मां और भाभी घर आ गए। घर आकर मां ने कहा कि पिताजी नहा रहे हैं बाइक से जाकर ले आओ। जब वह अपने पिता को लाने गया तो डैम के आसपास पिता को नहीं देखा। कुछ दूर पर कुआं के पास पिता की लुंगी और चप्पल देख वह घबरा गया और डैम के पानी में देखने चला गया। तो देखा कि उसके पिता पानी में डुबे हुए हैं। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें डैम से बाहर निकाल कर इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें...