बलरामपुर, सितम्बर 17 -- गैसड़ी, संवाददाता। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र जरवा के स्थानीय बाजार बालापुर स्थित मां बालेश्वरी देवी मंदिर में क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं एवं विकास को लेकर थारू समाज के लोगों ने आवाज उठाई है। महाराणा प्रताप थारू जनजाति संस्थान के अध्यक्ष मदन जायसवाल, सोनगढ़ा मुतेहरा प्रधान विश्राम चौधरी आदि ने क्षेत्र के विकास को लेकर कहा कि आगामी चुनाव में मतदान विकास के मुद्दे पर किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि जरवा क्षेत्र में सैकड़ो गांवों की लगभग 50 हजार की आबादी निवास करती है। लेकिन इस क्षेत्र में न तो रेलवे की सुविधा है और न ही रोडवेज की। किसी तरह का कोई सरकारी यातायात का साधन इस क्षेत्र में नहीं है। जबकि प्रत्येक दिन भारत-नेपाल सीमा कोयलावास जरवा, सुहेलवा जंगल, नदी, पहाड़, झरना, ईको पर्यटन स्थल आदि घूमने सैकड़ों पर्यटक यहां आत...