बहराइच, नवम्बर 7 -- जरवलरोड। आईपीएल चीनी मिल जरवलरोड में शुक्रवार को पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया। पण्डित सुनिधि मिश्र व राज कुमार पाठक ने हवन पूजन कराया। महाप्रबंधक टीएस राणा, केन मैनेजर संजीव कुमार चौधरी, लेखाधिकारी अजीत सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा आदि ने बैलगाड़ी और ट्रैक्टर से गन्ना लेकर आए प्रथम किसान सिद्धेश्वर दत्त शुक्ला को तिलक लगाकर अंगवस्त्र भेंट किया। मुख्य अतिथि गन्ना उप आयुक्त देवीपाटन मण्डल डॉ.आरबी राम ने कहा कि इस बार एक सप्ताह पूर्व चीनी मिल चलने किसानों शीघ्र पर्ची मिलेगी। जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला ने बताया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए 400 रुपये प्रति कुन्तल गन्ने का रेट निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर लक्ष्मी नरायन यादव, डॉ.अवधेश शर्मा, कृष्ण पाल मिश्रा, सोहेल अहमद, रवीश चौधरी...