गिरडीह, अप्रैल 27 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत का एक टोला ऐसा है जहां के 15 परिवारों के लिए बिजली आज भी सपना बना हुआ है। जिस टोला की बात की जा रही है वह है सोनतुरपी का भंडार टोला। ऐसा नहीं है कि इस टोले में बिजली नहीं पहुंची है। बिजली जरूर पहुंची है मगर टोला के कुछ हिस्सा ऐसा है जहां पोल और तार के अभाव में बिजली नहीं पहुंचाई गई है। पंचायत के उप मुखिया गुलाम जिलानी उर्फ मोकीम शेख ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए बिजली से वंचित परिवारों को बिजली सुविधा का लाभ दिए जाने की मांग की है। कहा है कि बिजली नहीं रहने से वैसे परिवारों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि भंडार टोला के 15 परिवार ऐसे हैं जो बिजली सुविधा से वंचित हैं। बिजली का तार और पोल के अभा...